अम्बिकापुर : कलेक्टर ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अम्बिकापुर : कलेक्टर ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। एक सप्ताह में 500 बेड का कोविड आइसोलेशन सेंटर तैयार करने के निर्देश अम्बिकापुर 06 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले में कोविड मरीजों की बढ़ते संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कोविड आइसोलेशन सेंटर तैयार करने आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज के भूतल सहित प्रथम और द्वितीय तल का निरीक्षण कर कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए जरूरी मूलभूत आवश्यकताओं बिजली, पंखा, पानी, बाथरूम आदि व्यवस्था का जायजा लिया और एक सप्ताह में 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ पुष्पेंद्र राम को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर पॉलिटेक्निक कॉलेज में 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ करने जरूरी संसाधन सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेडिकल टीम के लिए अलग कमरे, भोजन तथा बाथरूम की व्यवस्था हो। उन्होंने साफ-सफाई तथा भोजन व्यवस्था के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौपते हुए शीघ्र कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले द्वितीय तल के कमरों में मरीजों को भर्ती करना प्रारंभ करें फिर आवशयकतानुसार प्रथम तल में भर्ती कराएं। मेडिकल स्टॉफ और अन्य आवश्यक व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर में कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती चंद्रिका विश्वकर्मा से कॉलेज में संचालित होने वाले कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त की इसके साथ ही कॉलेज के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होंने कॉलेज के गतिविधियों में लिए यदि ज्यादा कमरों की जरूरत पड़ने पर लाईवलीहुड कॉलेज या अन्य किसी जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, एसडीएम श्री अजय त्रिपाठी, पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती चंद्रिका विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   7 Sept 2020 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story