अम्बिकापुर : कमिश्नर ने किया करजी एवं शंकरगढ़ के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण : मरीजों के बेहतर सुविधा के लिए निर्देश दिये
डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने आयमूलक गतिविधियों से जोडें - सुश्री किंडो अम्बिकापुर 28 सितम्बर 2020 सरगुजा कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किंडो ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भ्रमण के दौरान राजपुर विकसखण्ड के करजी एवं शंकरगढ़ स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई के साथ बेड की स्थिति, पेयजल, अलग-अलग शैचालय की व्यवस्था आदि का जायजा लेकर मरीजों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक कर। हाट बाजार तथा दुकानों में सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाना अनिवार्य करें। कमिश्नर ने ग्राम करजी के शासकीय आईटीआई भवन को बनाये गए 80 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेंटर को शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अधिकारियो ने बताया कि इस कोविड केयर सेन्टर में अब तक मरीज भर्ती नही हुए हैं। जरूरत के अनुसार बेड एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ चिकित्सक दलों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके बाद कमिश्नर ने अरुण प्रताप सिंहदेव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहाँ महाविद्यालय के प्रथम तल में 70 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। छात्रवास से बेड की व्यवस्था की गई है। चिकित्सको के लिये भूतल में कक्ष की व्यवस्था की गई है। यहां अभी कोई मरीज भर्ती नही है। कमिश्नर ने महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बाथरूम एवं शौचालय, रनिंग वाटर, जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सरगुजा कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किंडो ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भ्रमण के दौरान राजपुर जनपद के आदर्श गोठान गोपालपुर एवं शंकरगढ़ जनपद के आदर्श गोठान मनकेपी का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान मवेशियो के लिए चारा, पानी, ईलाज तथा विश्राम की व्यवस्था सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने कहा कि गोठान को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करें और स्व सहायता समूह की महिलाओ को आय मूलक गतिविधियों से जोड़कर स्वावलंबी बनाये। उन्होंने गोठान में पशुओं के विश्राम के लिए बनाये गए शेड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। कमिश्नर सुश्री किंडो ने गोपालपुर गोठान में महिलाओं के द्वारा तैयार की जा रही वर्मी कम्पोष्ट खाद निर्माण का अवलोकन किया तथा महिलाओं से खाद निर्माण की प्रक्रिया के संबंध में पूछ-ताछ की वही गोधन न्याय योजना के तहत गोठान समिति द्वारा की जा रही गोबर खरीदी की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बाड़ी विकास के तहत नगद आय की खेती के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही मशरुम उत्पादन, मछली पालन, बटेर पालन की भी प्रशिक्षण दें। वर्मी कम्पोष्ट खाद तैयार कर रही संघ समिति की महिलाओं ने बताया कि इस गोठान से अब तक 1200 क्विंटल वर्मी कम्पोष्ट तैयार कर करीब 80 हजार रुपये का बिक्री कर लिए है। आदर्श गोठान मनकेपी की निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर गोठान में की जा रही गतिविधियों से अवगत हुई। उन्होंने कहा कि गोठान को प्रमुख आय का साधन बनाने के लिए आयमूलक गतिविधियों को बढ़ाएं। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वर्मी काम्पोष्ट खाद बनाने के अलावा चारागाह में नेपियर घास लगाए हैं। महिलाओं ने बताया कि इस बार निकलने वाली अदरक और हल्दी फसल को अगले सीजन के लिए बीज के रूप में उपयोग करेंगे। इस दौरान एसडीएम राजपुर श्री आरएस लाल, एसडीएम कुसमी श्री दीपक निकुंज, जनपद सीईओ श्री यशपाल सिंह, श्री विनोद जायसवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। समाचार क्रमांक 1388/2020
Created On :   29 Sept 2020 3:29 PM IST