अम्बिकापुर : पैरादान महाअभियान में जिले के किसान स्वस्फूर्त दे रहे योगदान
डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। गोठनों में अब तक 200 ट्रेक्टर ट्रॉली पैरादान जिले में धान की मिंजाई शुरू होते ही किसानों द्वारा गोठानो के लिए पैरादान का सिलसिला भी प्रराम्भ हो गया है। बड़े किसान गोठान के लिए पैरादान कर सीधे खलिहान से ट्रेक्टर के द्वारा गोठानो में पैरा पंहुंचा रहे हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र के गोठानो में बढ़ चढ़कर पैरादान कर रहे हैं। अब तक जिले के गोठानो में किसानों द्वारा 200 ट्रेक्टर पैरादान किया जा चुका है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर 2020 से 21 नवम्बर तक गोठानो में 200 ट्रेक्टर ट्रॉली पैरादान किया गया है। इसमें अम्बिकापुर जनपद के गोठानो में 14 ट्रॉली, लखनपुर जनपद में 92 ट्रॉली, उदयपुर जनपद में 33 ट्रॉली, लुण्ड्रा जनपद में 13 ट्रॉली, सीतापुर जनपद में 20 ट्रॉली, बतौली जनपद में 17 ट्रॉली तथा मैनपाट जनपद में 13 ट्रॉली पैरादान शामिल है। उदयपुर जनपद के श्री ठिठिर दास के द्वारा सर्वाधिक 12 ट्रॉली सरगवां गोठान में पैरादान किया गया है। इसके साथ ही 5-5 ट्रैक्टर ट्रॉली पैरादान करने वालों में लुण्ड्रा जनपद सदस्य श्री त्रिलोकी सिंह, उदयपुर जनपद के श्री बंधन, बतौली जनपद के श्री संजू राम, श्री राजेश्वर मिंज शामिल हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सभी जनपदों में स्थित गोठानो के लिए जनपद सीईओ द्वारा पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्सहित किया जा रहा है। किसान भी स्वेछा से अधिक से अधिक पैरादान कर इस पुनीत अभियान में सहभागी बन रहे हैं।
Created On :   23 Nov 2020 3:02 PM IST