अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाने का किया पुरजोर समर्थन : मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत हुए शामिल
डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। 18 जुलाई 2020 कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट मंत्रियों की समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत शामिल हुए। खाद्य मंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की स्थिति को देखते हुए इस पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन को सही और ठोस उपाय बताते हुए जरूरत के अनुसार लॉकडाउन लगाने की वकालत की और पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को जरूरी बताते हुए तेजी से बढ़ते संक्रमण की रफ्तार को कम करने लॉकडाउन को कारगर उपाय बताया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गंभीरता पूर्वक उपाय किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालयों के साथ ही विकासखंड मुख्यालयों में भी कोविड अस्पताल बनाये गए है। जरूरतमंदों को मुफ्त राशन पीडीएस दुकानों के माध्यम से दिया जा रहा है।
Created On :   20 July 2020 3:32 PM IST