अम्बिकापुर : सफाई कामगारों के लिए स्व रोजगार स्थापित करने का सुनहरा अवसर : 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। 10 अगस्त 2020 अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा संचालित योजनाओं के तहत स्व रोजगार स्थापित करने हेतु सफाई कामगारों से 25 अगस्त 2020 तक शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित अम्बिकापुर सरगुजा में जमा कर सकते हैं। महिला अधिकारिता योजना तथा स्कीम अपटू के तहत पांच-पांच लाख रूपए की लागत से ईकाई स्थापित करने हेतु राशि उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदक को स्वच्छकार, सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय स्वच्छकार मुक्ति एवं पुनर्वास योजना का आश्रित, पंजीकृत सहकारी समिति सफाई कर्मचारी हो। सर्वे रिपोर्ट अनुसार सफाई कामगार वर्ग का हो। संबंधित जिले का मूल निवासी हो। आवेदक, हितग्राही की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। आयु या जन्म तिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र देना होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित अम्बिकापुर में संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   11 Aug 2020 12:26 PM IST