अम्बिकापुर : विधिक सेवा प्राधिकरण का ई-मेगा कैम्प आज
डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। आमजन शासन के कल्याणकारी योजनाओं से होंगे लाभान्वित अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2020 छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा के माध्यम से 31 अक्टूबर को ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। ई-प्लेट फार्म के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आम नागरिकों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही लाभान्वित भी किये जाएंगे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला स्तर पर अम्बिकापुर स्थित स्वान कक्ष तथा जनपद स्तर विकासखण्ड मुख्यालय स्थित स्वान कक्ष में हितग्राहियों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 11ः30 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उदबोधन, दोपहर 12 बजे से विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओ की जानकारी का वाचन तथा दोपहर 12ः30 बजे से हितग्राहियों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा वन अधिकार पत्र, राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका, बी 1 नक्से खसरे का वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट, श्रम विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राशि वितरण, विद्युत विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति राशि वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राय सायकल एवं पेंशन राशि वितरण, जिला वनोपज सहकारी संघ द्वारा तेन्दूपत्ता समूह बीमा राशि का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा बीज नवीनीकरण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तथा राशि का वितरण, पंचायत विभाग द्वारा राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड वितरण, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यान्ह भोजन के तहत सूखा राशन पैकेट, अनुकंपा नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित नवयुवको को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।
Created On :   31 Oct 2020 3:28 PM IST