अम्बिकापुर : शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर आर्थिक स्थिति करें मजबूत - टी.एस. सिंहदेव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अम्बिकापुर : शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर आर्थिक स्थिति करें मजबूत - टी.एस. सिंहदेव

डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न छतीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज यहाँ जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, मनरेगा, गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एसएलआरएम, चबूतरा निर्माण, इंदिरा आवास योजना, नरवा विकास, नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण आदि का जिलेवार क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया। पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा सामाजिक दशा को दिशा देने वाले होते हैं। इन योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर उनकी स्थिति मजबूत करें। लक्षित व्यक्तियों के जेब मे पैसा पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मनरेगा ने रोजगार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अन्य प्रांतों से वापस आए मजदूरों को कोरोना सावधानी को ध्यान में रखकर रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार के कार्य आगे भी करें और ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बैंक सखी कांसेप्ट के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं गांव तक पहुंचा है। इसके साथ ही बैंक सखियों को रोजगार भी मिला है। बैंक सखियों ने लॉकडाउन के समय ग्रामीणों के घर-घर जाकर पेंशन तथा मजदूरी का भुगतान किया है। वहीं मनरेगा कार्यस्थल पर पहुंचकर श्रमिकों के मजदूरी भुगतान कर राहत पहुंचाई है। श्री सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक स्व सहायता समूहों का निर्माण कर उन्हें व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़े। श्री सिंहदेव ने कहा कि मनरेगा के तहत सक्रिय जॉब कार्ड को बढ़ाएं तथा 100 मानव दिवस में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने वनाधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गांव में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को समयबद्ध मजदूरी भुगतान करें। मजदूरी भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। श्री सिंहदेव ने गौठान निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक जिले के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय-सीमा में निर्माण पूरा करें। आवर्ती चराई योजना के तहत वन विभाग द्वारा निर्माण किए जाने वाले गोठानों में भी प्रगति लाएं। मंत्री श्री सिंहदेव ने नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, नवीन चबूतरा निर्माण की प्रगति में सरगुजा जिले की 100 प्रतिशत परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने नरवा विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल संचयन कर सिंचाई का रकबा बढ़ाने में नरवा विकास के कार्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने संभाग के सभी जिलों में नरवा विकास कार्य को तेजी लाने के निर्देश दिए। qबैठक में छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री पाठक, छत्तीसगढ़ राज्य श्रमकल्ण मण्डल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यन्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, मेयर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर, संचालक पंचायत मो. अब्दुल कैशर हक, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, संभाग के जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   5 Jan 2021 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story