अम्बिकापुर : कलेक्टर की संवेदनशीलता से छात्रा को मिला एंड्रॉइड फोन : ऑनलाईन क्लास की बाधा हुई दूर
डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। 20 नवम्बर 2020 कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की संवेदनशीलता से गरीब परिवार की एक मेधावी छात्रा को एंड्रॉइड मोबाईल फोन मिल गया जिससे अब छात्रा को ऑनलाईन क्लास में जुड़ कर शिक्षा प्राप्त करने की बाधा समाप्त हो गई। कलेक्टर ने गुरुवार को मेधावी छात्रा कुमारी अमृता दास को एंड्रॉइड मोबाईल फोन उपलब्ध कराया। जिले के ग्राम सखोली निवासी कुमारी अमृता दास पिता रामनंदन दास एक गरीब परिवार की है। माता तेंदूपत्ता संग्राहक है जिसके माध्यम से शिक्षा के लिए छात्रवृति प्राप्त कर अपनी शिक्षा आगे बढ़ाते हुए अमृता ने विगत वर्ष की 10 वी की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक पाकर अपने ग्राम का नाम रौशन की। अमृता वर्तमान में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है। अमृता ने कलेक्टर को बताया कि उसके पास एंड्रॉइड फोन नही होने से वह ऑनलाइन क्लास में नही पढ़ पा रही है,माता पिता इतने सक्षम नही है कि एंड्राइड फोन खरीद के दे सके। ऐसे में कलेक्टर महोदय ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल एक एंड्रॉइड फोन उपलब्ध करवाया जिसको पाकर अमृता काफी खुश है। वह भी अब अन्य परिवार के बच्चों की तरह अब ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर अपना जीवन संवार सकेगी। कुमारी अमृता ने बताया कि उसका सपना है कि आगे वह नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर बन कर ग्राम, समाज एवं जिले की सेवा करना चाहती है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मेधावी छात्रा कुमारी अमृता दास के उत्साह को प्रोत्साहित करते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Created On :   21 Nov 2020 3:40 PM IST