आजादी का अमृत महोत्सव: जिला जेल एवं शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में जागरूकता शिविर आयोजित!

Amrit Festival of Independence: Awareness camp organized in District Jail and Government College, Bhimpur!
आजादी का अमृत महोत्सव: जिला जेल एवं शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में जागरूकता शिविर आयोजित!
जागरूकता शिविर आजादी का अमृत महोत्सव: जिला जेल एवं शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में जागरूकता शिविर आयोजित!

डिजिटल डेस्क | बैतूल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान के मार्गदर्शन में 29 अक्टूबर को जिला जेल एवं शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथलेश डेहरिया द्वारा विधिक जागरूकता की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला जेल के 462 बंदियों को नालसा तथा सालसा द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, प्लीबारगेनिंग एवं नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री योगेन्द्र पंवार सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में आयोजित शिविर में जिला न्यायाधीश श्री चित्रेन्द्र सोलंकी द्वारा विधिक जागरूकता की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में लगभग 155 महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना, पास्को एक्ट तथा हिन्दू विवाह अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, मोटर व्हीकल एक्ट, घरेलू हिंसा, तथा अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वालंटियर श्री लवकेश मोरसे सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   30 Oct 2021 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story