दुखी मन से अन्ना ने कहा -लतादीदी जैसा कोई नहीं, जहन में आता है गीत तो छलक जाती है आंखे

Anna said with a sad heart - there is no one like Latadidi, when the song comes in the mind, the eyes get spilled
दुखी मन से अन्ना ने कहा -लतादीदी जैसा कोई नहीं, जहन में आता है गीत तो छलक जाती है आंखे
ज़रा आंख में भर लो पानी दुखी मन से अन्ना ने कहा -लतादीदी जैसा कोई नहीं, जहन में आता है गीत तो छलक जाती है आंखे

डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से हर तरफ गम का माहौल है। आने माने समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा कि लतादीदी का जाना भारत का सबसे बड़ा गौरव खोने जैसा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी गायका का दोबारा जन्म होगा। उनकी आवाज में जो मन को छू लेने वाली कशिश थी, वो दुर्लभ है। वे भारत की सभी भाषाओं की एकमात्र गायिका थीं। उनके गाने, मंत्रोच्चार और देशभक्ति गीत आम आदमी के लिए खुशी और प्रेरणा के स्रोत थे। जब खेतों में काम करने वाले किसान मजदूर थक जाते थे, तो रेडियो बजने वाले पर लता के गीत नई उर्जा भरते थे। 

Lata Mangeshkar presenting award to Anna Hazare at the 25th Master Dinanath  Mangeshkar Puraskar in Mumbai : rediff bollywood photos - photo 20 from  album ranbir kapoor with rishi kapoor at the

अन्ना ने बताया मुझे लतादीदी से कई बार मिलने का मौका मिला। लताजी को पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार भी मिले, लेकिन मुझे याद है "जीवनगौरव" अवार्ड उनके जीवन का सबसे बड़ा खुशी का पल था।

             Watch: When Lata Mangeshkar sang 'Ae Mere Watan Ke Logon' for the first  time after India-China war, Entertainment News | wionews.com

लताजी का एक गीत "ए मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी" मेरे जहन में बार बार आ रहा है। इस गाने को सुनते ही तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी अपनी भावुकता छिपा नहीं पाए थे, उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े थे। वहां दर्शकों भी आंखें भी छलक उठी थी। आज भी जब यह गीत सुनता हूं आंखें नम हो जाती हैं। 

Lata singing in a concert while Pt Nehru was present / Lata Mangeshkar -  Bollywood Photos

ये गीत एब एक धरोहर बन चुका है। देशभक्ति मशहूर गीत कवि प्रदीप ने लिखा था। सी.रामचंद्रा ने इसे सजाया और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ से इसे घर-घर पहुंचा दिया। इस गीत में 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान मारे गए सैनिकों को याद किया गया है।इसे पहली बार 27 जनवरी 1963 को नेशनल स्टेडियम नई दिल्ली में गया था। उस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन सहित तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू मौजूद थे। लताजी आज भले नहीं हैं, लेकिन अपनी आवाज और गीतों के माध्यम से वे सदियों करोड़ों देशवासियों के दिलों में रहेंगी।  

The Sino-Indian War in 1962: The People“s Liberation Army swept the Indian  army with a raid, where did China hit India? | DayDayNews

गीत की चंद लाइनें

ऐ मेरे वतन के लोगों 
ज़रा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुर्बानी

कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला 
हर वीर था भारतवासी

Lata Mangeshkar: 1962లో ఇండియా, చైనా వార్.. నెహ్రూ గారికే కన్నీళ్లు  తెప్పించిన లతా మంగేష్కర్

केंद्र सरकार ने 6 और 7 फरवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। 92 वर्षीय लता जी का निधन रविवार सुबह ब्रीचकैंडी अस्पताल में हुआ। लता जी के जाने से बॉलीवुड गमगीन है

 

 

Created On :   6 Feb 2022 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story