- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अहमदनगर
- /
- श्रीरामपुर के देवेंद्र औताड़े वीरता...
Ahilyanagar News: श्रीरामपुर के देवेंद्र औताड़े वीरता पदक से सम्मानित, अहिल्यानगर ज़िले का गौरव बढ़ाया

By - Bhaskar Hindi |16 Aug 2025 6:13 PM IST
- अहिल्यानगर ज़िले का गौरव बढ़ाया
- 15 अगस्त को वीरता पदक से सम्मानित किया
- देवेंद्र औताड़े वीरता पदक से सम्मानित
Shrirampur News. श्रीरामपुर तालिका के मालेवाड़ी गांव निवासी तथा गणेश सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक स्वर्गीय बाबासाहेब दगडू पाटिल औताड़े के पुत्र देवेंद्र औताड़े को ऑपरेशन सिंदूर में सफलता प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त को वीरता पदक से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल श्रीरामपुर बल्कि पूरे अहिल्यानगर ज़िले का गौरव बढ़ाया है। वीरता पदक जीवन बचाने, संपत्ति की रक्षा करने, अपराध को रोकने या अपराधियों को पकड़ने में बहादुरी के दुर्लभ या विशिष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है.
Created On :   16 Aug 2025 6:01 PM IST
Next Story