Shrirampur News: प्रतिबंधित पान मसाला जब्त - 1 गिरफ्तार, पुलिस की सख्त कार्रवाई

प्रतिबंधित पान मसाला जब्त - 1 गिरफ्तार, पुलिस की सख्त कार्रवाई
  • नौशाद सैयद गिरफ्तार
  • प्रतिबंधित पान मसाला जब्त

Shrirampur News. शहर पुलिस ने अमजद नौशाद सैयद (30, आठावाड़ी, एकलहरे) को गिरफ्तार किया। उसके घर से 2,06,184 रुपए का सुगंधित विमल पान मसाला जब्त किया। तहसील के अटवाड़ी, एकलहरे निवासी अमजद नौशाद सैयद के पास बिक्री के लिए सुगंधित पान मसाला और तंबाकू होने की खबर पुलिस को मिली। सपोनी जाधव और एक पुलिस दल ने सैयद के घर पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2,06,184 रु का सुगंधित विमल पान मसाला बरामद किया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी राजेश बाडे को सूचना दी गई है।


Created On :   8 Sept 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story