Shrirampur News: सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, छापामार कार्रवाई में 3 महिलाएं मुक्त, लॉज मालिक गिरफ्तार, मैनेजर फरार

सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, छापामार कार्रवाई में 3 महिलाएं मुक्त, लॉज मालिक गिरफ्तार, मैनेजर फरार
  • आदर्श लॉज पर छापा मार कार्रवाई
  • कार्रवाई में 3 महिलाएं मुक्त
  • एक गिरफ्तार दूसरा फरार

Shrirampur News. पुलिस ने 4 सितंबर को शहर के मध्य क्षेत्र स्थित आदर्श लॉज पर छापा मारकर वेश्यावृत्ति के चंगुल से 3 महिलाओं को छुड़ाया। लॉज मालिक धीरज प्रमोद बिंगले उम्र 35 साल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मैनेजर अहमद शेख के खिलाफ मामला दर्ज दिया गया, जो फरार है। इसे मामले में महिला अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धाराओं 3, 4, 5 और 7 के तहत दर्ज। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमनाथ वाकचौके, एसडीपीओ जयदत्त भवर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख व उनकी टीम ने की।

Created On :   5 Sept 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story