Ahilyanagar News: बर्थ डे की पार्टी न देने पर दोस्त की पिटाई कर मोटरसाइकिल में लगाई आग

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Ahilyanagar News गांव की एक साधारण दोस्ती रातों-रात दुश्मनी में बदल गई। जन्मदिन की पार्टी न देने जैसी मामूली बात पर नाराज एक युवक ने अपने ही दोस्त पर हमला कर उसकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर देने की सनसनीखेज घटना गुरुवार की रात अहिल्यानगर जिले के कोपरगांव तहसील के वेलापुर गांव में घटी। इस घटना से गांव में खलबली मच गई है। आरोपी के खिलाफ कोपरगांव तालुका पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में प्रकाश बालासाहेब गायकवाड़ (24), निवासी – वेलापुर, तालुका कोपरगांव ने कोपरगांव तालुका पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के अनुसार, 5 नवंबर 2025 की शाम को प्रकाश गायकवाड़ अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के समाज मंदिर के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान सुनिल म्हसु जगधने नामक युवक शराब के नशे में वहां पहुंचा और गायकवाड़ से पूछा “तूने मुझे जन्मदिन की पार्टी क्यों नहीं दी?” इतना कहकर वह गालीगलौज करने लगा। बात बढ़ने पर उसने गायकवाड़ के चेहरे पर थप्पड़ मारे और हाथ में रखे पत्थर से उनके बाएं हाथ पर वार किया।

बाद में वहां मौजूद अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव कर दोनों को घर भेज दिया। लेकिन रात करीब 12:30 बजे आरोपी सुनिल फिर गायकवाड़ के घर पहुंचा और उनके माता-पिता को गालीगलौज करने लगा। उसने घर के दरवाजे पर लाथ मारीं और अपने हाथ में रखी बोतल से किसी रासायनिक द्रव को घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर डालकर आग लगा दी। इससे मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में शुक्रवार को देर शाम मामला दर्ज हुआ,इस घटना से वेलापुर गांव में हड़कंप मच गया है। कोपरगांव पुलिस ने आरोपी सुनिल म्हसु जगधने के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   8 Nov 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story