Shrirampur News: आधी रात को नौ वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस हिरासत में तीन संदिग्ध

आधी रात को नौ वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस हिरासत में तीन संदिग्ध
  • बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की
  • पिकअप सहित कुल नौ वाहन क्षतिग्रस्त हुए
  • अलग-अलग जगहों पर झगड़े की घटनाएं हुई थीं

Shrirampur News. शहर में शनिवार देर रात भगतसिंह चौक क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर सनसनी फैला दी। घटना में रिक्शा, कार, छोटे टेम्पो और पिकअप सहित कुल नौ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस कांस्टेबल संभाजी खरात की शिकायत पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

घटना का क्रम

जानकारी के अनुसार, हाल ही में शिवाजी रोड पर अलग-अलग जगहों पर झगड़े की घटनाएं हुई थीं और यह तोड़फोड़ उसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। पुलिस कांस्टेबल मच्छिंद्र शेलार, नायक किरण टेकाले और संभाजी खरात उस रात गश्त पर थे। सुबह 4:29 बजे डायल 112 पर जूनी घासगली से फोन आया कि भगतसिंह चौक की गली में 10–15 गाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें से कई में तोड़फोड़ की जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी मनोज रामदास जाधव ने बताया, “सुबह करीब 3:30 बजे मेरी नींद खुली। गली में जोर-जोर से गालियाँ सुनाई दीं। खिड़की से देखा तो 6–7 लोग हाथों में तलवार और लोहे की दराँती लिए हुए आपस में गाली-गलौच कर रहे थे और कह रहे थे – ‘यहाँ हमारा राज चलेगा।’ इसके बाद उन्होंने बाहर खड़ी उपभोक्ता और व्यावसायिक गाड़ियों के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। मैं डर के कारण बाहर नहीं निकला। उनके जाने के बाद गली के लोग बाहर आए तो देखा कि कई गाड़ियों के शीशे टूट चुके थे।”

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। शुरुआती जांच के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस निरीक्षक नितीन देशमुख ने घटनास्थल का दौरा कर आगे की जांच तेज कर दी है।

Created On :   21 Sept 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story