Nevasa News: नेवासा तहसील में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश, फसल चौपट-किसानों का नुकसान

नेवासा तहसील में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश, फसल चौपट-किसानों का नुकसान
  • नदियां उफान पर, फसलें प्रभावित
  • सलाबतपुर में सबसे ज्यादा बारिश

Nevasa News. नेवासा तहसील में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही। 28 अगस्त की दोपहर 2 बजे से शुरू हुई बारिश शनिवार तक थमी नहीं। इसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए और खेतों में जलभराव हो गया।

नदियां उफान पर, फसलें प्रभावित

तहसील से बहने वाली मूला, प्रवरा और गोदावरी नदियां पहले से ही उफान पर हैं। खेतों में पानी भरने से कपास, मक्का, घास और गन्ने की फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। कई गांवों में नालों का पानी खेतों तक पहुंच गया, जिससे सोयाबीन, अरहर और बाजरे की फसलें भी खतरे में आ गईं।

सलाबतपुर में सबसे ज्यादा बारिश

तहसील के आठों मंडलों में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 119 मिमी बारिश सलाबतपुर मंडल में और सबसे कम 27 मिमी बारिश घोडेगांव में दर्ज की गई।

  • नेवासा खुर्द: 84 मिमी
  • नेवासा बुद्रुक: 60 मिमी
  • कुकाणा: 72 मिमी
  • सलाबतपुर: 119 मिमी
  • वडाला: 63 मिमी
  • घोडेगांव: 27 मिमी
  • चांदा: 30 मिमी
  • सोनई: 48 मिमी

शहर की सड़कों पर जलभराव

नेवासा शहर में गुरुवार दोपहर 3 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। इसके चलते मुख्य सड़कों पर नाले उफान पर आ गए और नागरिकों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील में पहली बार इतनी लगातार बारिश हुई है।

भूजल स्तर में सुधार, लेकिन किसानों की चिंता

विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से भूजल स्तर बढ़ने में मदद मिलेगी, लेकिन किसानों की फसलें बर्बाद होने की आशंका है।

चंद्रकांत जगताप, सरपंच, तामसवाड़ी के मुताबिक कपास, अरहर और सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि कहीं मुंह तक आया निवाला छिन न जाए।

Created On :   31 Aug 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story