- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- परली वैजनाथ में रेलवे स्टेशन पर...
Beed News: परली वैजनाथ में रेलवे स्टेशन पर शर्मनाक करतूत, पांच साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

- परली रेलवे स्टेशन परिसर में पाच साल की मासुम पर दुष्कर्म
- आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,
Beed News. परली वैजनाथ में रेलवे स्टेशन पर एक मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पर बैठी एक पांच साल की बच्ची के साथ रेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि दंपति पांच साल की बच्ची को लेकर काम की तलाश में ट्रेन से यहां आए थे। पंढरपुर-निज़ामाबाद ट्रेन सुबह परली वैजनाथ स्टेशन पर पहुंची थी। इस दौरान दोनो पति-पत्नी अपनी बेटी के साथ यहीं उतर गए।
पीड़ित बच्ची की मां दो-तीन दिन से बीमार है। यह सोचकर कि वह रेलवे स्टेशन पर थोड़ी देर आराम कर लेगी। उसने अपनी बेटी को गोद में लिया और वहीं सो गई। पीड़ित बच्ची का पिता स्टेशन में ही किसी काम से गया था। इसी बीच बच्ची की मां सो गई और बच्ची उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगाने लगी, तभी बच्ची को अकेला देखकर, अज्ञात शख्स उसे वहां से उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को छोड़कर चला गया।
जब बच्ची रोती हुई अपनी मां के पास पहुंची, तो उसकी मां को वारदात का पता चला और उसने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। पीड़ित बच्ची को जांच के लिए उप-जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि किसी सिरफिरे शख्स ने बच्ची को रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। परली की संभाजी नगर पुलिस निरीक्षक धनंजय ढोणे ने पुलिस गाड़ी उपलब्ध कराई । बच्ची और उसके माता-पिता को एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ इलाज के लिए अंबेजोगाई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Created On :   31 Aug 2025 7:46 PM IST