Shrirampur News: किसानों को खेत तक मिलेगी 12 फुट चौड़ी पक्की सड़क, सातबारा उतारा पर होगा पंजीकरण

किसानों को खेत तक मिलेगी 12 फुट चौड़ी पक्की सड़क, सातबारा उतारा पर होगा पंजीकरण
  • किसान को अपने खेत तक पहुँचने के लिए अपनी अलग और पर्याप्त चौड़ी सड़क मिलेगी

Shrirampur News. राज्य सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरा निर्णय लिया है। अब प्रत्येक किसान को अपने खेत तक पहुँचने के लिए 12 फुट चौड़ी सड़क उपलब्ध कराई जाएगी। खास बात यह है कि यह सड़क किसान के सातबारा उतारा पर आधिकारिक रूप से दर्ज भी की जाएगी। इस फैसले से किसानों को वर्षों से सड़क के कारण होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। अब कृषि उपज का परिवहन, औज़ार और अन्य सामग्री खेत तक लाना-ले जाना और भी आसान, सुरक्षित और परेशानी-मुक्त हो जाएगा।

लंबे समय से लंबित थी मांग

किसानों की यह मांग कई वर्षों से लंबित थी। कई बार उन्हें दूसरों की ज़मीन से होकर खेत तक जाना पड़ता था, जिससे विवाद और गलतफहमियां पैदा होती थीं। कई जगहों पर तो कृषि उपज खेत से बाहर लाना भी मुश्किल हो जाता था। सरकार का यह निर्णय किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

किसानों को होंगे कई फायदे

  • अब प्रत्येक किसान को अपने खेत तक पहुंचने के लिए अपनी अलग और पर्याप्त चौड़ी सड़क मिलेगी।
  • दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
  • समय और श्रम की बचत होगी।
  • अनाज, सब्ज़ियां और अन्य कृषि उपज आसानी और तेजी से पहुंचाई जा सकेगी।
  • ट्रैक्टर, बैलगाड़ी और अन्य उपकरण खेत तक ले जाना आसान होगा।
  • बरसात के मौसम में कीचड़ या खराब रास्तों से होने वाली दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी।
  • प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत सामग्री और मदद खेतों तक जल्दी पहुंच सकेगी।

कानूनी अधिकार भी सुरक्षित

सरकार के इस निर्णय के तहत सड़क का विवरण किसान के सातबारा उतारा पर दर्ज होगा। इससे भविष्य में किसी प्रकार का विवाद या आपत्ति नहीं हो सकेगी और किसान को कानूनी सुरक्षा मिलेगी। सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए अपने गाँव के तलाठी कार्यालय या कृषि विभाग से संपर्क करें। आवेदन करने के बाद विभागीय अधिकारी भूमि का निरीक्षण कर सड़क की सीमा तय करेंगे और फिर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।

Created On :   12 Sept 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story