Shrirampur News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पत्थर से कुचलकर हत्या की, दो आरोपी गिरफ्तार

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पत्थर से कुचलकर हत्या की, दो आरोपी गिरफ्तार
  • अनैतिक संबंधों में बाधा बनने पर पत्नी ने उठाया कदम
  • प्रेमी के साथ मिलकर पति की पत्थर से कुचलकर हत्या
  • दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

Shrirampur News. एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अनैतिक संबंधों में बाधा बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी की मदद से पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान संतोष उर्फ छोटू अशोक काले (उम्र 37, निवासी सिडको, नासिक) के रूप में हुई है। 12 सितंबर की रात वह लापता हो गया था। अगले दिन उसके पिता अशोक राम काले (उम्र 55) ने इंदिरानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की और गरवारे बस स्टॉप के पीछे से संतोष का खून से लथपथ शव बरामद किया।

जांच के दौरान पुलिस को संतोष की पत्नी पार्वती काले के व्यवहार में असामान्यता दिखाई दी। पूछताछ में पार्वती ने स्वीकार किया कि उसका अहिल्यानगर निवासी प्रफुल्ल दिलीप कांबले (उम्र 30) के साथ प्रेम संबंध था और पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी की मदद से हत्या की साजिश रची।

हत्या की साजिश

12 सितंबर की रात पार्वती ने संतोष को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद प्रफुल्ल और उसके साथी योगेश बालासाहेब जाधव (उम्र 23) ने उसे गरवारे बस स्टॉप के पीछे एक सुनसान जगह पर ले जाकर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

गिरफ्तारी की कार्रवाई

नासिक सिटी क्राइम ब्रांच यूनिट 2 और इंदिरानगर पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने अहिल्यानगर पुलिस की मदद से प्रफुल्ल कांबले और योगेश जाधव को 13 सितंबर की रात बोल्हेगांव गांवठाण से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पूछताछ के बाद इंदिरानगर पुलिस स्टेशन, नासिक को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल अन्य अज्ञात सहयोगियों की तलाश जारी है।

Created On :   14 Sept 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story