Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा की पावन शुरुआत, अमित शाह परिवार संग पहुंचे मंदिर, मंगला आरती में लिया हिस्सा

अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा की पावन शुरुआत, अमित शाह परिवार संग पहुंचे मंदिर, मंगला आरती में लिया हिस्सा
  • देश में रथयात्रा की धूम
  • अमित शाह पहुंचे जगन्नाथ मंदिर
  • पुरी में भक्तों का सैलाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुभारंभ शुक्रवार (27 जून) से हो गया है। ओडिशा के पुरी, कोलकाता और गुजरात सहित कई राज्यों में भक्त रथयात्रा के लिए बेहद उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं। इस पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और सुभद्रा जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही, मंगला आरती में भी शामिल हुए।

पुरी में भक्तों का सैलाब

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा का एक अलग की माहौल सजा है। श्री जगन्नाथ मंदिर के बाहर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है और सभी खुशी से झूम रहे हैं। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं और खूब आनंद उठाते हैं।

पुरी के 145वें पीठाधीश्वर से मिले केंद्रीय मंत्री

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ पुरी के 145वें पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की। शेखावत ने कहा कि आज (27 जून) भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा शुरू हो रही है। यह उत्सव इस सनातन संस्कृति की प्राचीनता और निरन्तरता का प्रतीक है। यह भारत के लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे संस्कृति मंत्री के रूप में इस रथ यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला। मुझे भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। मुझे पुरी पीठ में आकर जगद्गुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कोलकाता में उत्साह का माहौल

Created On :   27 Jun 2025 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story