Digvijay Singh Vs BJP: 'RSS ने किया था इमरजेंसी का समर्थन..', बीजेपी के संविधान हत्या दिवस पर दिग्विजय सिंह ने किया पलटवार, पीएम मोदी पर भी किया जुबानी हमला

- आपातकाल की 50वीं बरसी पर बीजेपी मना रही संविधान हत्या दिवस
- दिग्विजय ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
- कांग्रेस ने किया संविधान सत्याग्रह का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आपातकाल की 50वीं बरसी को बीजेपी संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब देश में आपातकाल (इमरजेंसी) लगा था तब आरएसएस के तत्कालीन सरसंघ चालक ने इसका समर्थन किया था। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कि इनको 50 साल पहले की बात याद आ रही है। लेकिन 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे जितने संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है, उसकी याद नहीं आ रही?
अमीर और गरीब में हो रहा अंतर
बुधवार को ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने कहा, "भारतीय संविधान में कहा गया है कि अमीर और गरीब के बीच में खाई नहीं होनी चाहिए। समरसता का माहौल होना चाहिए। आज पूरे देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है या नहीं? एक तरफ वो लोग हैं जिनका साढ़े 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ होता है और एक तरफ बाकी वो लोग हैं जिनका एक पैसा कर्जा भी माफ नहीं होता है।"
उन्होंने आगे कहा, "भारतीय संविधान सबके पक्ष में है। हमलोगों का ये मानना है कि सबको बराबर का दर्जा होना चाहिए। यही तो भारतीय संविधान कहता है। अगर हम कहते हैं कि सबको वोट का अधिकार होना चाहिए..यही तो संविधान कहता है। सबको आगे बढ़ने का अवसर होना चाहिए, शिक्षा का अवसर होना चाहिए, यही तो संविधान कहता है।"
ग्वालियर हाईकोर्ट के कैंपस में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर हो रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा, "बाबा साहेब की मूर्ति का प्रकरण पूरे प्रदेश नहीं पूरे देश में आंदोलित हो रहा है, उसके बारे में भाजपा मौन है। चुप्पी है। भाजपा बाबा साहेब की मूर्ति ग्वालियर उच्च न्यायालय में नहीं लगाना चाहती, ये उनकी मौन स्वीकृति है।"
कांग्रेस ने किया संविधान सत्याग्रह का आयोजन
एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि ग्वालियर उच्च न्यायालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर आज ग्वालियर में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संविधान सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य नेता शामिल हुए।
Created On :   25 Jun 2025 9:41 PM IST













