Ahmedabad Plane Crash: 'जांच में पूरा सहयोग देंगे', AAIB ने जारी की प्लेन क्रैश से जुड़ी शुरुआती रिपोर्ट, अब आई एयर इंडिया की पहली प्रतिक्रिया

- एएआईबी की रिपोर्ट पर एयर इंडिया का रिएक्शन
- कहा- एयर इंडिया का मिलेगा पूरा सहयोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे पर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने शुरुआती रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके बाद एयर इंडिया ने जांच में पूरा सहयोग देने का दावा किया है। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया और कहा कि एयर इंडिया हादसे से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। आपको बता दें कि, एयर इंडिया का यह बयान एएआईबी की शुरुआती रिपोर्ट जारी करने के बाद सामने आया है।
'पूरा सहयोग देंगे'
एयर इंडिया ने एक्स पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि, एयर इंडिया, AI171 दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमें विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा आज, 12 जुलाई 2025 को जारी प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त होने की सूचना है। एयर इंडिया नियामकों सहित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। हम AAIB और अन्य प्राधिकारियों के साथ उनकी जांच में पूरा सहयोग जारी रखेंगे।
AAIB ने जारी की रिपोर्ट
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने कई खुलासे किए हैं। AAIB की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट 787-8 के टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते प्लेन को पावर मिलना बंद हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस रिपोर्ट में प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट के बीच बातचीत का भी खुलासा हुआ है। हादसे से ठीक पहले फ्लाइट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर के बीच बातचीत हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पहले पायलट ने कहा, 'तुमने स्विच क्यों बंद किया?' इसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा, 'मैंने नहीं किया'
Created On :   12 July 2025 10:29 AM IST