- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नीमच: मनासा में आतिशबाजी लायसेंस...
नीमच: मनासा में आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री मनीषकुमार जैन ने बताया, कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के फुटकर व्यवसाय करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए लायसेंस हेतु आवेदन पत्र विस्फोटक नियम 2008 के तहत फार्म एई-5 में 500 रूपये की चालान प्रति सहित जो शीर्ष 0070-अन्य प्रशासकीय सेवाएं का केन्द्रीय अधिनियम के तहत प्राप्तियां में जमा किया हुआ हो, आवेदन पत्र पर 10 रूपये का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा किया हो। अभी हाल में लिए गए दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जमा कराए जा सकते है। आवेदन पत्र एसडीएम मनासा कार्यालय में 20 अक्टूबर 2020 तक जमा कराए जा सकते है। चायनिज पटाखों के क्रय-विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जाएगा। लायसेंसधारी अपनी दुकाने नगरपालिका क्षैत्र एव ग्राम पंचायत क्षैत्र में लायसेंस में उल्लेखित नियत स्थान पर लगायेगें। अपनी स्वैच्छा से दुकान लगाने की स्थिति में लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक लायसेंसधारी अपनी दुकान के लिए रेत, पानी फायर फायटर की व्यवस्था स्वंय करेगा और पूर्ण सावधानीपूर्वक अपना व्यवसाय करेगा, ताकि अग्नि दुर्घटना न होने पावे।
Created On :   9 Oct 2020 2:21 PM IST