- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नीमच: दो पीडित परिवार को आर्थिक...
नीमच: दो पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
By - Bhaskar Hindi |27 Aug 2020 3:35 PM IST
नीमच: दो पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री मनीष जैन द्वारा सर्पदंश से पीडित दो परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के अनतर्गत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। महागढ निवासी राधेश्याम ब्राहमण की 10 जुलाई 2020 को सांप के काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो थी। अत: मृतक के वारिस पुत्र चन्द्रशेखर पिता राधेश्याम ब्राहम्ण को चार लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम कुंदवासा निवासी कमलाबाई पति हरिसिंह रावत मीणा की 7 जुलाई 2020 को सांप के काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतिका के वारिस पति हरिसिंह पिता रामनारायण रावत मीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Created On :   27 Aug 2020 3:27 PM IST
Next Story