- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसानों...
सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था की जाए-श्री राजे कलेक्टर ने की उपार्जन तैयारियों की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, नीमच। कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे की अध्यक्षता में रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर खरीदी के संबंध में उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार आयोजित की गई। बैठक में जिला विपणन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त, क्षेत्रीय प्रबंधक,जिला केन्द्रीय सहकारी उपस्थित थे। बारदानों की उपलब्धता-कलेक्टर श्री राजे ने जिला विपणन अधिकारी, नीमच को निर्देशित किया, कि जिले में स्थापित उपार्जन केन्द्रों खरीदी का अनुमान लगाकर सभी केन्द्रों पर पर्याप्त बारदान उपलब्ध करायें तथा भविष्य में आवश्यकता का आंकलन कर नियमित अंतराल पर जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम नीमच से समन्वय स्थापित करें, तथा परिवहन करावें, तथा उपार्जन केन्द्रो पर सिलाई मशीन, धागा, टेग, स्टेन्सील की व्यवस्था की जावे। उपार्जन केन्द्रो पर किसानों के बैठने, पीने के पानी, शौचालय की व्यवस्था-कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर वर्तमान में कोरोना के कुप्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित दूरी अनुसार किसानों के बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी, शौचालय एवं किसानों हेतु चाय नाश्ता स्टॉल की व्यवस्था भुगतान के आधार पर करने, के निर्देश भी दिए ।सभी उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक उपकरण लेपटॉप, इन्वेटर, प्रिन्टर, स्केनर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए । बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर हम्मालों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है,कि उपार्जन कार्य में लगी सभी समितियों से संलग्न किसानों को एसएमएस के मान से अनुमानित आवक का आंकलन कर उपार्जित समितियों से हम्माल की व्यवस्था की जावे, तथा पर्याप्त संख्या में हम्माल हो, ताकि उसी दिन किसान के गेहॅू की तुलाई हो सकें। जिला विपणन अधिकारी ई-उपार्जन पोर्टल पर उनको प्रदाय लॉगिन आई डी से उपार्जन समितियों की मेपिंग शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकता क्रमानुसार करें, तथा की गई मेपिंग की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करे । उपार्जन केन्द्रों पर बेनर, फ्लेक्स आदि की व्यवस्था:-जिले में उपार्जन केन्द्र हेतु नियुक्त सहकारी समितियां शासन द्वारा निर्धारित नाप के बेनर पर निर्धारित जानकारी अनुसार आवश्यक बेनर जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम से प्राप्त कर उपार्जन केन्द्र पर सुलभ दृष्टि गोचर स्थान पर प्रदर्शित करें जिसमें विशेषकर एफएक्यू नार्मस प्रदर्शित करेगी,तथा केन्द्र पर एफएक्यू परीक्षण के सभी उपकरण रखेगी। उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना से बचाव की व्यवस्था:-सभी उपार्जन केन्द्र वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस से समुचित बचाव एवं किसानों को जागरूक करने, शासन द्वारा निर्धारित बचाव के तरीकों के बेनर उपार्जन केन्द्रो पर लगाएगें तथा आवश्यक मात्रा में पेम्पलेट आदि छपाकर आने वाले किसानों को वितरित करेगें। केन्द्रो पर सेनेटाईजर एवं साबुन पानी आदि की व्यवस्था की जावेगी। परिवहन एवं स्वीकृति पत्रक जारी करने की व्यवस्था:-जिला विपणन अधिकारी, निर्धारित परिवहनकर्ता से शासन द्वारा निर्धारित समय में उपार्जन केन्द्र से परिवहन कराने, तथा विलंब से परिवहन करने पर प्रक्रियानुसार पेनल्टी लगाने, मेपिंग अनुसार गोदाम में ही परिवहन किया गया गेहॅू अनलोड कराने, गेहॅू अनलोड होते ही उनके स्वीकृति पत्रक उसी दिन जारी करेगें, ताकि किसान को उसका भुगतान समय पर जेआईटी के माध्यम से प्राप्त हो सकें । किसानों को भुगतान हेतु डिजिटल सिग्नेचर की व्यवस्था:-जिले में स्थित सभी उपार्जन केन्द्र किसानों को भुगतान का ऑप्शन उपलब्ध होता है। तत्काल डिजिटल सिग्नेचर कर, भुगतान की मात्रा एवं सही राशि होने पर डिजिटल हस्ताक्षर करेगे ताकि किसानों को भुगतान हो सकें ।
Created On :   6 Jan 2021 2:57 PM IST