- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 5.28 करोड़ राजस्व प्राप्ति, ऑनलाइन...
5.28 करोड़ राजस्व प्राप्ति, ऑनलाइन लगी बोलियां

डिजिटल डेस्क, अकोला। शुक्रवार को अकोला के जिलाधिकारी कार्यालय में जिले की रेत घाटों की ई–नीलामी प्रक्रिया संचालित की गई। इस नीलामी में 30 रेत घाटों में से 10 रेत घाटों की नीलामी संभव हुई है। इन रेत घाटों से जिला प्रशासन को 4 करोड़ 93 लाख 89 हजार 585 रूपए के राजस्व की आय अपेक्षित थी। लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर जिले में इन रेत घाटों की नीलामी 34 लाख 83 हजार 669 रूपए अतिरिक्त राजस्व के साथ होने के कारण जिले के राजस्व विभाग को 5 करोड़ 28 लाख 73 हजार 217 रूपए प्राप्त हुए हैं। बाकी बचे हुए रेत घाटों की दोबारा ई नीलामी जल्द ही की जाएगी। जबकि नीलाम हो चुके रेत घाटों को मंत्रालय से पर्यावरण के संदर्भ में अनुमति मिलने के बाद ही वह रेत घाट सम्बन्धित ठेकेदार के कब्जे में दिया जाएगा। जिन रेत घाटों की ई नीलामी हुई है उसमें अकोला तहसील की वड़द खु., म्हैसांग, एकलारा, बालापुर तहसील के नागद, काजी खेड 1, तथा काजी खेड 2, मूर्तिजापुर तहसील से दापुरा 2, कोलसारा 1, कोलसारा 2 तथा घुंगशी, हसनापुर का समावेश है। जिन रेत घाटों की नीलामी की गई उन दस रेत घाटों में से सात रेत घाट पूर्णा नदी पात्र के हैं। दो घाट पेढी नदी व पूर्णा नदी पात्र तथा केवल एक घाट मन नदी पात्र में है। नीलामी के इन रेत घाटों से 34 हजार 346 ब्रास रेत संग्रह उपलब्ध होगा। जिसके लिए खनिकर्म विभाग को पांच करोड़ 28 लाख 73 हजार रूपए मिले हैं। नीलामी के बावजूद सम्बन्धित ठेकेदारों को रेत घाटों का कब्जा नहीं मिलेगा क्योंकि सम्बन्धितों को कब्जा देने से पहले मंत्रालय से पर्यावरण विषय पर अनुमति आवश्यक है। इस अनुमति के लिए 9 दिसम्बर को मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई है।
ऑनलाइन लगी बोलियां {राज्य सरकार के राजस्व व वन विभाग ने नई रेत खुदाई की नीति जारी की है। जिसके तहत रेत घाट को पर्यावरण विभाग की अनुमति लेने से पूर्व खुदाई अर्थात माइनिंग प्लान का ढांचा बनाकर देना अनिवार्य है। जिससे खनिकर्म विभाग ने सन 2020–2021 के लिए जिले में नीलामी योग्य रेत घाटों का माइनिंग प्लान बनाकर रेत घाटों की नीलामी की ई नीलामी के माध्यम से प्रक्रिया संचालित की। जिलाधिकारी कार्यालय में नीलामी योग्य रेत घाटों के लिए पर्यावरण विषय पर जनसुनवाई भी हुई जिसमें कोई आपत्ति न आने के कारण जिला खनिकर्म विभाग ने नीलामी की प्रक्रिया संचालित की जिसमें रेत घाटों के लिए ठेकेदारों ने ऑनलाइन बोली लगाई तथा निर्धारित कीमत से अधिक बोली लगने के कारण 10 रेत घाटों की ई नीलामी की गई।
Created On :   7 Dec 2021 5:43 PM IST