बैंक कर्मी ने की खुदकुशी, मामले की जांच जुटी पुलिस

Bank employee committed suicide, police started investigation in the matter
बैंक कर्मी ने की खुदकुशी, मामले की जांच जुटी पुलिस
Suicide बैंक कर्मी ने की खुदकुशी, मामले की जांच जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, मोर्शी। स्थानीय नंदस्मित कालोनी निवासी एक बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला मंगलवार को सामने आया। जानकारी के अनुसार नंदस्मित कालोनी निवासी गोपाल पाटिल (57) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मोर्शी शाखा में बतौर कैशियर कार्यरत थे। कुछ माह पहले उनका तबादला  वरुड तहसील के राजुरा स्थित शाखा में कर दिया गया। ग्राहकों को बैंक में सेवाएं देने के बाद 18 अक्टूबर की रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इस बीच गोपाल ने घर के शौचालय में जाकर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाते हुए अपना जीवन त्याग दिया। मंगलवार की सुबह जब उनका बेटा निंद से उठा तो उसे पिता नजर नहीं आए। वह उन्हें ढुंडते हुए बाथरूम में पहुंचा तो उसे फंदे से शव लटका दिखाई दिया। जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

Created On :   20 Oct 2021 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story