बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 : ग्राम-सिवार, बारगांव, आन्दु, साजा, परपोड़ी एवं पंजाबी पारा बेमेतरा कंटेनमेंट जोन घोषित
डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 28 अगस्त 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-सिवार मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सिवार के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार बेरला श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। इसी प्रकार ग्राम-बारगांव एवं आन्दु मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बारगांव एवं आन्दु के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुर्रे नायब तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। विकासखण्ड साजा के छ.ग.रा.वि.मर्या.क. साजा एवं नगर पंचायत परपोड़ी मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। साजा एवं परपोड़ी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री चंद्र्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। इसी प्रकार पंजाबी पारा बेमेतरा मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 17 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है।
Created On :   28 Aug 2020 2:55 PM IST