बेमेतरा : नरवा के संरक्षण से बढ़ा जलस्तर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेमेतरा : नरवा के संरक्षण से बढ़ा जलस्तर

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। किसानों को आसानी से उपलब्ध हो रहा जल राज्य सरकार की फ्लैगशिप सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत नरवा विकास परियोजना का कार्य तेजी से अग्रसर हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास के लिए बनाई गई यह योजना अब धरातल की हकीकत बनने लगी है। नरवा विकास योजना के माध्यम से जिले में वर्षा जल का संचयन, भंडारण, सिंचाई एवं ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से उनके अजीविका के साधनों में तेजी से विकास हो रहा है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है । इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आजीविका का साधन उपलब्ध कराना है । नरवा विकास योजना के तहत 10 नरवा योजना का चयनः- विकासखण्ड बेमेतरा में नरवा विकास योजना के माध्यम से नाला उपचार एवं क्षेत्र उपचार का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 4 नरवा का चयन कर 10 कार्य योजना तैयार किया गया। इस प्रकार विकासखण्ड को कुल प्राप्त लक्ष्य 156 कार्य में से 70 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, शेष कार्य प्रगतिरत हैं। नरवा की कुल लंबाई 44 किलोमीटर है, जिसके माध्यम से नरवा किनारे बसे 25 ग्राम पंचायतों के किसानों एवं आमजनों को आसानी से सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे धान एवं अन्य फसलो हेतु पानी की उपलब्धता पूर्व वर्षो की भांति सरल हुई है। इस योजना के तहत ऐसी संरचनाओं का निर्माण एवं कार्य किया जा रहा है, जो भू-जल स्तर या भू-स्तर पर पाये जाने वाले जल एवं बरसात के पानी को भंडारित कर आगे उपयोग करने में एवं जल के कुछ मात्रा को नाला को पुनर्जीवित करने में किया जा रहा हैं। नरवा विकास कार्य में नालों की साफ सफाई एवं भूमि सुधार कर नाले के क्षेत्रफल को बढ़ाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत नाला उपचार के लिए कंटूर ट्रेंच, ब्रशउड चेक, लूज बोल्डर चेकडेम, मिट्टी चेकडेम, गेबियन स्ट्रक्चर, परकोलेशन टेंक, अंडर ग्राउंड डाईक निर्माण इत्यादि के कार्य किये जा रहे हैं। नरवा विकास योजना से लाभांवित गांवों मे भुरकी, हथमुड़ी, ओटेबंद, कन्तेली, भिमपुरी, डूण्डा, खिलोरा, रजकुड़ी, तिलईकुड़ा एवं जेवरी शामिल है। नरवा के पानी से बढ़ा जलस्त्रोतों का जल स्तरः- ग्राम पंचायत हथमुड़ी विकासखण्ड बेमेतरा के किसानों ने बताया कि नरवा के पानी से जलस्त्रोतों का जल स्तर बढ़ गया है। जिससे सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। वे अपने खेतों में खरीफ फसल की सफलता उपरांत रबी फसल लेने की तैयारी कर रहें है। साथ ही नरवा के पानी से उनके बाड़ी में लगे हुए सब्जी भाजी को इस मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है। निश्चित ही इससे अतिरिक्त आमदनी होगी और इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है। नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना से ग्रामीण अंचल में आय के साधन बढ़े है एवं रोजगार की उपलब्धता सालो साल बनी हुई है।

Created On :   24 Dec 2020 2:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story