बेमेतरा : माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार विश्व स्तनपान सप्ताह प्रारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेमेतरा : माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार विश्व स्तनपान सप्ताह प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 06 अगस्त 2020 प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य संदेश है ’’स्तनपान है जीवनदान स्वस्थ्य दुनिया के लिए आइये इसका समर्थन करें’’ जिला बेमेतरा में इस उपलक्ष्य में समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए वेबिनार का आयोजन स्वान, जिला पंचायत बेमेतरा के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया। डाॅ. एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां का दूध बच्चें के लिए सम्पूर्ण आहार है, यह बच्चे को संक्रमण एवं बीमारियों से बचाता है। बच्चे के लिए मां का दूध से बेहतर कोई आहार नही है, जन्म के तुरन्त बाद बच्चे को मां का पहला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए। छः माह तक बच्चे को केवल मां का दूध ही पिलाये, स्तनपान से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है। पहले छः महीने में बच्चे को मां के दूध के अलावा किसी अन्य चीज की आवश्यकता नही है। बच्चे को जन्म के बाद जन्म घुटी, शहद, गाय का दूध, पानी व चाय इत्यादि नही देना चाहिए। वेबिनार के दौरान सिविल सर्जन डाॅ. वंदना भेले ने जानकारी दी कि यदि छः महिने में बच्चे को केवल स्तनपान न कराने से बच्चे बार-बार बीमार पडे़गे और मानसिक विकास नही होगा, बच्चे की स्मरण शक्ति कम होगी और बुद्धि के विकास स्तर भी कम होगा। जिला सर्विलेंस आॅफिसर डाॅ. ज्योति अनिल जसाठी न बताया कि यदि मां कोरोना संक्रमित है, तब की स्थिति में वह अपने बच्चे को सावधानी बरतते हुए स्तनपान करा सकती है। स्तनपान के दौरान मास्क लगाकर बच्चे को छुने से पहले हाथ धोना, दूसरी ओर मंुह करके खांसना आदि सावधानी के साथ स्तनपान कराया जा सकता है। वेबिनार के दौरान समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए गुगल फार्म के माध्यम से क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में कम समय में अधिक प्रश्नांे का उत्तर देकर अधिक अंक प्राप्त करने वाले कार्यकर्ता श्रीमती रेखा धु्रव, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, जितेन्द्र कुमार लहरे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, चन्द्रकुमार देवांगन, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नवागढ़, श्रीमती चित्रा साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रहे। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण दिवस में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान के संबंध में जागरूक किया जा रहा हैं। वेबिनार कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती अनुपमा तिवारी एवं जिला आरएमएनसीएच सलाहकार श्रीमती शोभिका गजपाल उपस्थित थे।

Created On :   7 Aug 2020 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story