बेमेतरा : ‘पढ़ना लिखना अभियान‘ : 14 से 19 दिसंबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों, ग्रामों में असाक्षरों का सघन चिन्हांकन
डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। पढ़ना लिखना अभियान- केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत जिले में ‘पढ़ना लिखना अभियान‘ चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस वर्ष जिले के 8000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनांतर्गत 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों, ग्रामों में असाक्षरों का सघन चिन्हांकन कर अनुदेशकों/स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से उन्हें पूर्ण साक्षर करने की दिशा में अभियान चलाया जाएगा जिसमें असाक्षरों की औसतन संख्या के अनुसार केन्द्रों का निर्धारण होगा तथा उसे राज्य शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल पर विकासखंड स्तर पर कंपाइल किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभियान आगामी पांच वर्षाें तक चलायी जाएगी जिसमें जिले के चिन्हांकित असाक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य है जिसमें व्यवस्था की दृष्टि से जिले के प्रशासी निकाय, कार्यकारी समिति, जिला साक्षरता केन्द्र (डीसीएल) विकासखण्ड साक्षरता समिति एवं नगरीय निकाय समितियों का गठन किया गया अभियान में केन्द्र और राज्य के शासकीय अमले के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, विभिन्न निकायों, विद्यार्थियों एवं अन्य पढ़े-लिखे लोगों, आमजन एवं अशासकीय संगठनों का भी सहयोग लेते हुए कक्षा 8वीं स्तर से लेकर स्नातक एवं अन्य डिग्रीधारी छात्र/छात्राओं को स्वयंसेवी शिक्षकों के रूप में शामिल किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के बीएड/डीएड अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं साथ ही खण्ड स्तर पर कुशल प्रशिक्षकों, नोडल अधिकारियों की व्यवस्था की गई है जो चिन्हांकित पंचायतों एवं ग्रामों में जाकर वहां के जनप्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय शिक्षकों का दल बनाकर अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने का कार्य करेंगे।
Created On :   8 Dec 2020 3:28 PM IST