बेमेतरा : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू मीडिया प्रतिनिधियों से हुए रु-ब-रु

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेमेतरा : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू मीडिया प्रतिनिधियों से हुए रु-ब-रु

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे पत्रकारवार्ता लेकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध मे जानकारी दी। अध्यक्ष श्री साहू ने पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को क्रीमीलेयर मापदण्ड हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के संबंध मे कहा कि 08 लाख रुपये तक की वार्षिक आय के पिछड़ा वर्ग के लोगों को क्रीमीलेयर का लाभ मिलेगा। इसमे कृषि से जुड़ी आय शामिल नही है। उन्होने यह भी बताया कि द्वितीय श्रेणी के अधिकारी जो 40 वर्ष की आयु के पश्चात् प्रथम श्रेणी अधिकारी के पद पर पदोन्नत होते हैं तो उनके बच्चों को क्रीमीलेयर का लाभ मिलेगा। आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि अब तक प्रदेश के 06 जिलों का दौरा कर समीक्षा बैठक ले चुके हैं, बेमेतरा 07 वां जिला है। इसमे जो नये तथ्य उभर कर आ रहे हैं उन्हे शासन स्तर पर अवगत कराया जायेगा। श्री साहू ने समाजकल्याण विभाग द्वारा पिछ़डा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रुपये एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये का प्रावधान है। आयोग अध्यक्ष ने चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार क अभाव मे बेमेतरा जिले से मात्र एक विद्यार्थी को इसक लाभ मिल पाया है। श्री साहू ने राशन कार्ड के संबंध मे बताया कि साधन सम्पन्न एवं नौकरीपेशा लोग अपना राशन कार्ड नही बनाते। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी मंशा जता चुके हैं कि राशन कार्ड को आधार मानकर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। आयोग अध्यक्ष श्री साहू ने वर्ष 2021 मे होने वाली भारत की जनगणना के प्रपत्र (कालम) मे ओबीसी का काॅलम होना चाहिए इस संबंध मे ध्यान आकर्षित किया। इससे छ.ग. मे ओबीसी की जनसंख्या कितनी है ज्ञात हो सकेगी। श्री साहू ने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित क्रीमीलेयर निर्धारण प्रावधानों का सावधानी से उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने क्रीमी लेयर निर्धारण के लिए कृषि आय को शामिल नहीं करने और पिछड़ा वर्ग के तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों की आय को भी छुट होने की जानकारी बैठक में दी। उन्होंने राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नवागढ़ विधायक प्रतिनिधि श्री जावेद खान, ब्लाॅक अध्यक्ष बेमेतरा लुकेश वर्मा, के अलावा इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के संगवारी उपस्थित थे।

Created On :   29 Jan 2021 9:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story