बेमेतरा : कलेक्टर ने बैठक लेकर फसल बीमा की दावा राशि का भुगतान करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 06 नवम्बर 2020 कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार शाम को दृष्टि सभाकक्ष मे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति (डीएलएमसी) की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने बीमा कम्पनियों को किसानों के खाते मे भुगतान की राशि समय पर जमा नही होने से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए एक माह के भीतर किसानों को अधूरी राशि भुगतान करने को कहा। बैठक मे उपस्थित उप संचालक कृषि श्री एम.डी.मानकर ने बीमा कम्पनियों से रबी फसल, खरीफ फसल मे बीमीत कृषकों/क्षेत्राच्छादन के अंतिम जानकारी पर चर्चा की और रबी वर्ष 2020-21 मे फसल बीमा हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुसार पूर्ति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि इस वर्ष प्रकृतिक आपदा की वजह से सोयाबीन फसल की पैदावार मे कमी आयी है, जिससे किसानों को जो आर्थिक पूर्ति होने वाली थी वह नही हुई, इस विषय पर बीमा कम्पनियों को उनके बीमा की राशि को समय पर भुगतान करने को कहा है। फसल कटाई प्रयोग एवं उससे प्राप्त उत्पादकता की अद्यतन स्थिति कर जानकारी ली। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक कृषि बीमा कम्पनी आॅफ इण्डिया और कृषक प्रतिनिधि रघुनंदन तिवारी, विजय कुमार ठाकुर एवं श्री रामशरण साहू उपस्थित थे।
Created On :   7 Nov 2020 3:07 PM IST