बेमेतरा : बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन को अर्लट रहने के निर्देश जारी किए

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेमेतरा : बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन को अर्लट रहने के निर्देश जारी किए

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 28 अगस्त 2020 मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बेमेतरा जिले में आगामी 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान जिले में तेज हवाएं एवं आंधी भी चल सकती हैै। जारी चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने राजस्व सहित आपदा प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन को अर्लट रहने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से इस दौरान जलभराव की संभावना वाले इलाकों और बस्तियों पर खास नजर रखने को कहा है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल लोगों की मदद की जा सके। मौसम विभाग द्वारा मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर, रायपुर से जारी चेतावनी के अनुसार आने वाले 24 घण्टों में बेमेतरा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसी परिस्थितियों में जिला प्रशासन ने भी आम नागरीको से अपने घरों में ही रहने की अपील की है। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अमले सहित आपदा प्रबंधन में लगे कर्मियों तथा अधिकारियों को सभी जरूरी उपकरणों-सामानों के साथ तैयार रहने को कहा है। जिले में कहीं से भी जलभराव, बाढ़ या तेज आंधी से नुकसान पर तत्काल प्रभावितों को मदद पहुंचाने के सभी इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं। जिलाधीश ने भारी बारिश, वज्रपात एवं आंधी से हुई जनहानि, फसलहानि, पशुहानि या संपत्ति आदि की हानि के विस्तृत आंकलन तत्काल करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि प्रभावितोे को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत त्वरित मुआवजा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में जलभराव की संभावना वाली बस्तियों एवं जगहों से भी विपरीत परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने के भी इंतजाम पहले से ही करने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   28 Aug 2020 9:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story