बेमेतरा : कलेक्टर ने ली बंधक श्रमिक सर्वेक्षण समिति की बैठक
डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि कक्ष में आज दोपहर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिले में गठित बंधक श्रमिक सर्वेक्षण समिति का बैठक आयेजित किया गया। जिसमें जिले में बंधक श्रमिक सर्वेक्षण के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश पर जिले में बंधक श्रमिक सर्वेक्षण किये जाने पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक के दौरान श्रम पदाधिकारी श्री एन.के. साहू ने बताया कि बंधक श्रमिको के सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरे जिले में कराया जाएगा जिसमें सर्वेक्षण, पुनर्वास एवं कल्याण शामिल है। विभिन्न विभागों के शासकीय अमले का उपयोग करते हुए वृहद् स्तर पर यह सर्वेक्षण एवं क्रियान्वयन किया जाना है। कलेक्टर द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया बंधक श्रम सर्वेक्षण में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए एवं बाल श्रम पर विशेष रूप से ध्यान दिया जावे। सर्वेक्षण विधियां एवं प्रारूप पर भी विस्तार से चर्चा की गई। व आगामी एक माह के भीतर यह कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए। बैठक मे श्री रमाकांत चन्द्राकार महिला एवं बाल विकास अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा, जिले के सभी चार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   8 Jan 2021 1:47 PM IST