बेमेतरा : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला वर्ग की सूची जारी
By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2020 8:51 AM IST
बेमेतरा : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला वर्ग की सूची जारी
डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 16 अक्टूबर 2020 बेमेतरा जिले हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला (एएनएम) का आॅनलाईन प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची का प्रकाशन एवं मेरिट सूची में मेरिट के अंकों के आधार पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यार्थी/आवेदिका को सूचना बेमेतरा जिले के वेबसाईट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटबेमेतराडाॅटजीओवीडाॅटईन) www.bemetara.gov.in में एवं राज्य स्तर के विभागीय वेबसाईट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यसीजीहेल्थडाॅटएनआईसीडाॅटइन) www.cghealth.nic.in में प्रकाशन किया गया है। अभ्यार्थी/आवेदिका उक्त वेबसाईट में आॅनलाईन अवलोकन कर सकते हैं।
Created On :   17 Oct 2020 2:09 PM IST
Next Story