बेमेतरा : महात्मा गांधी नरेगा : डबरी निर्माण से खेलनराम कर रहा है मछली पालन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेमेतरा : महात्मा गांधी नरेगा : डबरी निर्माण से खेलनराम कर रहा है मछली पालन

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का सफल क्रियान्वयन तो विगत कई वर्षों से हो रहा है एवं इसकी सफलता की कहानियां भी समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहती है। इसी क्रम में जनपद पंचायत साजा, जिला बेमेतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुधवारा में हितग्राही द्वारा अपने व्यक्तिगत भूमि पर शासन के शीर्ष प्राथमिकता क्रम में से चयनित कार्य निजी डबरी निर्माण कार्य कराई गई है जो कि अन्य किसानों एवं ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का विषय है। हितग्राही श्री खेलन पिता इंदल को निजी भूमि पर डबरी निर्माण कार्य के लिए राशि रु 7.06 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। हितग्राही द्वारा लगभग 0.75 एकड़ भूमि पर जिसमें पूर्व में परंपरागत फसल धान की खेती की जाती थी, स्थल का चयन कर मत्स्य पालन के उद्देश्य से डबरी निर्माण कार्य कराया गया। इस कार्य से ना केवल ग्राम पंचायत के पंजीकृत परिवारों को रोजगार प्राप्त हुआ वरन तालाब के पार में सब्जी एवं अरहर की खेती की जा कर पूर्व अनुसार आय सृजित की गई। साथ ही हितग्राही द्वारा मत्स्य पालन से लगभग 4 लाख रुपए का लाभ संभावित है श्री खेलन पिता इंदल द्वारा महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ समीपस्थ ग्राम में मत्स्य पालन को देखकर प्रेरणा प्राप्त की गई। हितग्राही का मुख्य व्यवसाय खेती किसानी होने के बावजूद मत्स्य पालन हेतु अपने व्यक्तिगत भूमि पर निजी डबरी बनाए जाने का एक साहसिक निर्णय लिया गया, जिसका प्रतिफल उनको आज प्राप्त हो रहा है उनसे प्रेरणा प्राप्त कर ग्राम पंचायत के ही अन्य किसानों द्वारा भी महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत डबरी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। मछली पालन की जा रही है, हितग्राही द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कराए गए इस कार्य के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित की गई एवं आसपास के ग्रामीणों को भी इस योजना से जुड़ कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु संदेश प्रसारित किया गया। हितग्राही श्री खेलन द्वारा बताया गया कि परंपरागत खेती से हटकर अलग करने की चाहत एवं शासकीय योजना से होने वाले त्वरित लाभ ने उन्हें इस कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। कार्य के निरीक्षण एवं प्रेरणा हेतु जनपद पंचायत साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री क्रांति ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कश्यप, तकनीकी सहायक वेदांत चंद्राकर एवं ग्राम पंचायत बुधवारा के रोजगार सहायक कार्य स्थल पर उपस्थित हुए एवं हितग्राही द्वारा योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन की कहानी का भौतिक सत्यापन भी किया गया एवं क्षेत्र के अन्य हितग्राही जोकि योजना का लाभ लेने के उत्सुक हो उनसे भी अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में व्यक्तिगत भूमि पर निजी डबरी निर्माण का लाभ महात्मा गांधी नरेगा से प्राप्त करें जो कि सर्वथा निशुल्क है एवं सिंचाई के साथ-साथ भूजल स्तर में वृद्धि एवं स्थाई रोजगार का मुख्य साधन हो सकता है। योजना के बारे में अधिक जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत के साथ- साथ जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Created On :   18 Dec 2020 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story