बेमेतरा : कलेक्टर की अध्यक्षता मे खनिज विभाग के टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेमेतरा : कलेक्टर की अध्यक्षता मे खनिज विभाग के टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज यहां खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। जिले के निर्माणी विभागो को निर्देशित किया गया था कि ठेकेदारों के देयकों से रायल्टी राशि काटकर न भेजा जाये, कुछ विभागों के द्वारा निर्देश का पालन न करतें हुए ठेकेदार के देयक से रायल्टी राशि काटकर भेजा जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जाहिर की। रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत ही ठेकेदारों के देयकों का भुुगतान किया जावे। जिससे खनिज से प्राप्त होने वाले राजस्व, डीएमएफ एवं अन्य कर का नुकसान शासन को न हो। बैठक मे ईंट निर्माण पर चर्चा, छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के उप नियम पर चर्चा की गई। छ.ग. के मूल निवासी अनुवांशिक कुम्हार या उनकी सहकारी सोसायटी द्वारा परम्परागत संसाधनों से बर्तन, कवेलू और ईंट बनाने के लिए छूट की पात्रता है के संबंध मे चर्चा एवं विचार विमश किया गया। गौण खनिज संवितरण के माध्यम से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य हेतु वर्ष 2017-18 की राशि आबंटन 2020-21 में किया गया है। जिसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला पंचायत मारो से आज बैठक दिनांक तक अप्राप्त है। वर्ष 2018-19, 2019-20 की राशि का आबंटन शासन स्तर से प्राप्त नही हुआ है। प्राप्त होने पर वितरण की कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे अनुविभागीय अध्किारी राजस्व नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा, कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला सीपी मनहर, खनिज निरीक्षक श्री आशिष गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   8 Jan 2021 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story