बेमेतरा : कलेक्टोरेट मे ली गई सद्भावना दिवस की शपथ
डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 20 अगस्त 2020 देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर आज गुरुवार सवेरे 11.00 बजे कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टोरेट बेमेतरा के अधिकारी, कर्मचारियों ने भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की प्रतिज्ञा ली। अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई। प्रतिज्ञा में कहा गया है कि “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूॅं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भातरवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर.डाहिरे, जिला जनसंपर्क अधिकारी, अधीक्षक आर.के.निर्मलकर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   20 Aug 2020 2:56 PM IST