- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bemetra: Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: Transfer of funds to the account of 11069 farmers of Bemetara district
दैनिक भास्कर हिंदी: बेमेतरा : राजीव गांधी किसान न्याय योजना : बेमेतरा जिले के 11069 किसानों के खाते मे राशि अंतरण

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 20 अगस्त 2020 प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकटकालिन स्थिति में भी किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। वादे के मुताबिक 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के निर्णय के आधार पर शेष बोनस की राशि की द्वितीय किस्त की राशि 9424.47 लाख रूपये 11069 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया। ज्ञात है कि 21 मई को प्रथम किस्त के रूप में 9424.47 लाख रूपये किसानों के खाते में पहले ही जमा कर दी गई है। द्वितीय किस्त पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज गुरुवार 20 अगस्त को किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में बीते खरीफ सीजन में 5263154.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका 956 करोड 76 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में इस योजना का विधिवत् शुभारंभ किया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।