बेमेतरा : विश्व वयोवृद्ध दिवस 01 अक्टूबर को

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेमेतरा : विश्व वयोवृद्ध दिवस 01 अक्टूबर को

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 30 सितम्बर 2020 वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन हर पल हमारे मन मे होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छुपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए औपचारिक तौर पर एक दिन निश्चित किया गया है। प्रति वर्ष 01 अक्टूबर को ’’विष्व वयोवृद्ध दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 के दौर में 2020 वयोवृद्ध दिवस का थीम है - Pandemic : do they change how we address age and ageing ? वयोवृद्ध (60 वर्ष या उससे अधिक आयु) का अनुपात कुल आबादी में 7.5 प्रतिशत है। वयोवृद्ध व्यक्तियों हेतु सिनियर सिटीजन एक्ट 2007 लागू किया गया है। इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के हित का संरक्षण करना, वयोवृद्ध रोगियों हेतु बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोवृद्ध कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धजनों हेतु निवारक एवं प्रचारक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं जैसे:- नियमित शारीरिक व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन, धुम्रपान एवं तम्बाखु उत्पादों से बचाव आदि सुविधा प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत अंतर्गत जिला बेमेतरा के समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर में वृद्धजनों हेतु गैर संचारी रोग अंतर्गत मधुमेह, उच्चरक्त चाप, कैंसर की स्क्रीनिंग कर दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.के. शर्मा ने जानकारी दी है कि जिला बेमेतरा राष्ट्रीय वयोवृद्ध कार्यक्रम अंतर्गत 01 अक्टूबर 2020 को विश्व वयोवृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धजनों हेतु आॅनलाइन वेबिनाॅर का आयोजन दोपहर 12 से 02 बजे तक किया जायेगा। कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वेबिनाॅर के द्वारा विशेषज्ञ प्रवक्ता के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया जायेगा। वेबिनाॅर में प्रवक्ता के रूप में डाॅ. हरवंश सिंह (ई.एन.टी. विशेषज्ञ) के द्वारा वृद्धावस्था में कान की देखभाल, डाॅ. चेतन लाल साहू, (मेडिसिन विशेषज्ञ) द्वारा जीवन शैली से जुडी बीमारियां जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एवं हृदय रोग संबंधी जानकारी, डाॅ. समता रंगारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा वृद्धावस्था में मोतियाबिन्द की शीघ्र पहचान, नेत्र की देखभाल, डाॅ. कमलकांत मेश्राम, दंत चिकित्सक के द्वारा वृद्धावस्था में दांत की देखभाल एवं श्रीमती योगिता देवांगन, फिजियोथेरेपिस्ट के द्वारा स्वस्थ्य जीवन शैली के संबंध में जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा बेमेतरा जिले के समस्त युवाओं से आग्रह किया की अपने परिवार के वृद्धजनों को नीचे दिए गए लिंक https://meet.google.com/ina-bjdq-csv से जोडे़ ताकि हमारे परिवार के वृद्धजन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सीधे विशेषज्ञ के माध्यम से प्राप्त कर सके। बुजुर्गो की देखभाल करना अपनी परम्परा एवं संस्कृति का एक अभिन्न अंग है।

Created On :   30 Sept 2020 3:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story