- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- खुफिया रूप से चल रहा था सट्टेबाजी...
खुफिया रूप से चल रहा था सट्टेबाजी का गोरखधंधा, 7 धराए और लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। पुलिस की क्राईम ब्राच ने जयहिंद चौक स्थित एक मकान में आईपीएल मैच लग रहे सट्टे का भांडाफोड़ किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शनिवार रात छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 8 हजार रूपए का सामान जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए मकान को व्यूह रचना के तहत तैयार किया गया था। लेकिन एलसीबी ने अपराधियों के मनसूबों को पर पानी फेर दिया।
खुफिया रूप से चल रहा था गोरखधंधा
जिस मकान में आयपीएल टी 20 मैच पर सट्टेबाजी की जा रही थी। इस मकान में प्रवेश करने के लिए नितिन मनोहर वानखडे और यश रामेश्वर वानखडे ने काफी सतर्कता बरती थी। मकान से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के पास प्रवेश द्वार के ताले की चाबी थी। जो बाहर जाता था वह कमरे का ताला जड़ देता था। इसी तरह बाहर से आने वाला ताला खोलकर ही भीतर प्रवेश कर सकता था। बाहर नजर रखने के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया था। जो बाहर की स्थिति पर नजरें जमाए हुए था। जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को इस बात का संदेह भी नहीं होता था कि कमरे के अंदर क्या चल रहा है।
आईपीएल टी 20 का बुखार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के अलावा सट्टेबाज मैच पर नजर रखे हुए हैं। यही कारण है कि मैच को लेकर सट्टेबाजी जमकर चल रही है। जिला पुलिस अधीक्षक एम.राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांतसागर सट्टेबाजों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसी के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान में नितिन मनोहर वानखडे नामक शख्स अपने सहयोगियों के साथ हैद्राबाद दिल्ली डेयरविल्स मैच पर सट्टा लगा रहा है। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर शानिवार रात 10 बजे छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नितिन मनोहर वानखडे के साथ वाशिम के कारंजा तहसील निवासी 41 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ चंदू रतनलाल राठी, खोलेश्वर निवासी रितेश कांतीलाल वोरा, रामनगर निवासी 42 वर्षीय विनोद रमेश शर्मा, जयहिंद चौंक निवासी 19 वर्षीय यश रामेश्वर वानखडे, जयहिंद चौंक निवासी 24 वर्षीय अभिषेक संजय वानखडे, 53 वर्षीय अभिषेक शामराव भोबले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 2 टीवी, 1 प्रिंटर, 16 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 3310 रूपए नगद, दुपहिया सहित 4 लाख 1 हजार 860 रूपए का माल जब्त कर लिया। कार्रवाई सफल होने की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलाश नागरे ने मौके का जायजा लिया। कार्रवाई को पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत ममताबादे, अशोक चाटी, शेख हसन, एजाज अहमद, अब्दुल माजीद, संदीप तावडे, आशिष ठाकुर, संदीप टाले, रवि इरचे, मंगेश मदनलकार अजय ठाकुर, सुषमा नागरे के साथ सायबर पुलिस थाने के ओम देशमुख, निलेश चाटे, गणेश सोनोने ने अंजाम दिया।
Created On :   6 May 2018 11:56 AM GMT