- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सट्टा जुआ पर नहीं लग रही लगाम -...
सट्टा जुआ पर नहीं लग रही लगाम - बधैया मोहल्ला में फड़ पर छापा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित बधैया मोहल्ला में क्राइम ब्रांच की टीम ने जुआ फड़ पर छापा मारकर 9 जुआडिय़ों को पकड़कर उनके कब्जों से साढ़े 33 हजार रुपये जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम ने बधैया मौहल्ला में दबिश देकर जुआ खेल रहे कमल कोष्टा उम्र 50 वर्ष, लखन कोष्टा उम्र 50 वर्ष, भूपेन्द्र प्रधान उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी बधैया मोहल्ला, विनय रैकवार उम्र 42 वर्ष, संजय कोष्टा उम्र 41 वर्ष दोनों निवासी पंजाब बैंक कॉलोनी, मदन लाल कहार उम्र 48 वर्ष, हरीश गुप्ता उम्र 40 वर्ष, आनंद भट उम्र 47 वर्ष तीनों निवासी फूटाताल एवं शरद कोष्टा उम्र 50 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 2 को पकड़कर उनके पास से 33 हजार 550 रुपये जब्त किए हैं।
फरार आरोपियों पर इनाम
सिविल लाइन व बेलबाग थाना क्षेत्रों के दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने इनाम घोषित किया है। सूत्रोंं के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुराचार के मामले में फरार आरोपी बालाघाट निवासी प्रशांत चौहान की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार व बेलबाग थाना क्षेत्र में आबकारी के मामले में फरार आरोपी जीतेश सोनकर की गिरफ्तारी के लिए ढाई हजार का इनाम घोषित किया है।
Created On :   18 Dec 2019 1:57 PM IST