- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घाना चौराहे पर निकला 4 फीट का...
Jabalpur News: घाना चौराहे पर निकला 4 फीट का मगरमच्छ

Jabalpur News: ग्राम घाना के चौराहे पर गुरुवार की शाम करीब 6 बजे अचानक अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर 4 फीट के मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के साथ वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ अपनी टीम के साथ पहुंचे, जिसके बाद मगर का रेस्क्यू शुरू हुआ और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी मिली। इसको पकड़ कर वन विभाग की टीम ने परियट नदी में छोड़ा और रेस्क्यू पूरा होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वन रक्षक आलोक कोरी ने बताया कि शाम के समय एक मगरमच्छ घाना चौराहे के पास मैदान में भरे पानी से निकल कर सड़क पर आ गया, जिसकी वजह से क्षेत्रीयजन घबरा गए, गनीमत यह रही कि यह आवासीय इलाके में प्रवेश नहीं कर पाया अन्यथा स्थति विकट हो जाती। जानकारों का कहना है कि परियट जलाशय के उन सभी रास्तों को बंद करना सबसे ज्यादा जरूरी है, जहां से मगरमच्छ रहवासी एरिया की तरफ मूवमेंट करते हैं।
श्वानों के हमले से बंदर घायल
मेडिकल काॅलेज के पास धनवंतरि नगर रोड पर एक बंदर के ऊपर श्वानों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर तड़पने लगा। क्षेत्रीय लोगों ने पथराव करके श्वानों को खदेड़ा और वन्य प्राणी विशेषज्ञ मुकेश बर्मन को सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बंदर को प्राथमिक उपचार देने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। इसी तरह गढ़ा निवासी विनोद तिवारी के घर में कोबरा प्रजाति का सांप घुस गया था, जिसे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।
Created On :   24 Oct 2025 6:33 PM IST












