- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- बैल गाड़ी से सीधा टकराया बाइक सवार,...
बैल गाड़ी से सीधा टकराया बाइक सवार, हुई मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। पातूर तहसील के ग्राम आलेगांव के खेत परिसर से गांव की ओर बैल गाड़ी में कच्चे आम लादकर ले जाने वाली बैल गाड़ी से विपरित दिशा से तेज गति दौडने वाला बाइक सवार सीधा टकराया। इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना 9 मई की रात 7.30 बजे के दौरान घटी है। हादसे में उंबरवाड़ी गांव के श्रीकांत धंदरे नामक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इस तरह घटी कि आलेगांव खेत परिसर से आम के पेड़ों से कच्चे आम बिक्री के लिए तोड़कर बैल गाड़ी में लाद कर आलेगांव की ओर ले जाए जा रहे थे। इस दौरान आलेगांव के समीप की उंबरवाड़ी गांव का श्रीकांत धंदरे अपनी मोटर बाइक क्रमांक एमएच–28–बीएल–1746 से अपने गांव जा रहा था।
श्रीकांत की सीधी टक्कर बैल गाड़ी से हो गई जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी गांव में पहुंचते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों ने भीड लगा दी थी, चान्नी पुलिस निरीक्षक राहुल वाघ को इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस चौकी के एएसआई गजानन पोटे, पुलिस कर्मचारी उमेश सांगले ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को अकोला सर्वोपचार अस्पताल आगे कार्यवाही के लिए रवाना किया। हादसे की जांच चान्नी पुलिस कर रही है।
Created On :   11 May 2022 6:13 PM IST