- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- सेंधमार गिरफ्तार, 68 हजार का माल...
सेंधमार गिरफ्तार, 68 हजार का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। हातेकर वाडी में स्थित एक बंद मकान में अज्ञात आरोपी ने सेंधमारी कर वहां से नकद व स्वर्ण आभूषण समेत 68 हजार रूपए का माल पार कर दिया था। इस शिकायत के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। पुलिस निरीक्षक भानुप्रताप मडावी के मार्गदर्शन में दल घटना की जांच में जुट गया था। इसी बीच एलसीबी को गुप्त जानकारी मिली कि इस चोरी को इसी परिसर के युवक ने अंजाम दिया है। यह जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन चव्हाण ने अपने सहयोगियों के साथ जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई सामग्री तथा नकद समेत 1 लाख 11 हजार 635 रूपए का माल जब्त कर लिया।
यह दी थी शिकायत
सिविल लाइन पुलिस थाने में 30 सितंबर 2021 को संजय नगर हातेकर वाडा निवासी दीपाली प्रकाश पोहनकार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बेटा तथा पति एक दुकान में काम करते हैं इसके अलावा वे रामदास पेठ में डिक्कर के घर भोजन बनाने का काम करती हूं। 31 सितंबर की सुबह 11 बजे घर को ताला लगाकर काम पर गई थी। दोपहर के समय बेटा घर आने पर दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला था। घर की जांच करने पर अज्ञात आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नकद 32 हजार, सोने के मंगलसूत्र, कान के झुमके समेत 68 हजार रूपए की सामग्री पार कर दी।
इसे दबोचा पुलिस ने
स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच एलसीबी पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के आदेश पर दल ने जांच करते हुए संजय नगर परिसर निवासी 32 वर्षीय संतोष जयदेव शिरकरे को गिरफ्तार कर लिया। कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने मकान में चोरी करने की बात कबूल कर ली।
चोरी में गई 100 प्रतिशत सामग्री जब्त
एपीआई नितिन चव्हाण के मार्गदर्शन में दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी में गई सभी सामग्री व नकद राशि जब्त करने में सफलता पाई। उक्त कार्रवाई पीआई के मार्गदर्शन में एपीआई, गोपीलाल मावले, संदीप काटकर, फिरोज खान, आकाश मानकर, उदय शुक्ला, महिला पुलिस कर्मचारी गीता अवचार ने अंजाम दिया।
Created On :   23 Dec 2021 6:52 PM IST