बुरहानपुर: अब नल कनेक्शन से मिलेगा सभी गाँवों के घरों में पानी दो जिले शत-प्रतिशत FHTC होंगे मार्च तक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बुरहानपुर: अब नल कनेक्शन से मिलेगा सभी गाँवों के घरों में पानी दो जिले शत-प्रतिशत FHTC होंगे मार्च तक

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करवाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित इस कार्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 को लक्ष्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था पर त्वरित गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश के सभी ग्रामों में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बनाई गई योजनाओं पर विभागीय अमले द्वारा कार्य किये जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित प्रथम चरण में दो जिलों (निवाड़ी एवं बुरहानपुर) के सभी ग्रामों में प्रत्येक परिवार को 31 मार्च 2021 तक नल कनेक्शन से जलप्रदाय किए जाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रहा है।

निवाड़ी जिले में कुल 253 आबादग्राम हैं, जिनमें 71 हजार 715 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं। इस योजना के पूर्ण होते ही 3 लाख 88 हजार ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय प्रारम्भ हो जायेगा। अब तक जिले के 32 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है, शेष 221 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य हो रहा है। जिले में ग्रामीण जलप्रदाय योजना के अन्तर्गत 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

इसी तरह बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम हैं, जिनमें 1 लाख 06 हजार 282 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं। इस योजना के पूर्ण होते ही 5 लाख 30 हजार 877 आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय प्रारम्भ हो जायेगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में सितम्बर 2020 से कार्य प्रारम्भ किए गये थे। अब तक जिले के 60 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है, शेष 195 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य हो रहा है।

Created On :   12 Jan 2021 9:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story