MP News: अनंत चतुर्दशी की तैयारियां तेज, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने किया बुरहानपुर राजघाट ताप्ती नदी का निरीक्षण, जिला प्रशासन को दिए जरूरी निर्देश

  • गणपति विसर्जन की तैयारियां जोरों पर
  • सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लिया राजघाट का जायजा
  • साफ-सफाई के दिए जरूरी निर्देश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बुरहानपुर जिले में पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों तथा महापौर माधुरी अतुल पटेल के साथ राजघाट ताप्ती नदी के किनारे गए हैं, जहां छोटी मूर्तियों का विसर्जन होना है। साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि राजघाट पूरी तरह से साफ सुथरा हो और मूर्तियों के विसर्जन की भी व्यवस्था अच्छे से हो।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए की छोटी मूर्तियां को ताप्ती नदी के बीच में विसर्जन की व्यवस्था की जाए, जहां पर पानी ज्यादा होता है। जिससे Pop की मूर्तियां किनारे पर ना आएं और सभी ताप्ती के गहरे जल में विसर्जित हो जाएं , ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि विसर्जन सही से ना होने पर मूर्तियों के अवशेष किनारे पर रह जाते हैं और गणेश जी की दुर्दशा देखने को मिलती है, इस वजह से ही कड़े निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, इस मौके पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मोहना संगम घाट की भी सौगात दी और कहा कि कई क्षेत्र के लोग मोहना संगम पर भी विसर्जन कर सकते हैं वहां भी गहरा पानी होने के कारण मूर्तियों का विसर्जन आसानी से होगा। कलेक्टर हर्ष सिंह ने भी कहा कि यहां चाक चौब व्यवस्था लगाई गई है पुलिस की टीम और नगर निगम की टीम भी लगातार सक्रिय है। इसके अलावा, बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए हतनूर पुल का मार्ग चुना गया है और छोटी-छोटी मूर्तियां का विसर्जन राजघाट से ही होने की अपील की गई है।

Created On :   5 Sept 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story