- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा पुलिस ने भैसों से भरी पिकअप...
Panna News: रैपुरा पुलिस ने भैसों से भरी पिकअप पकड़ी, एक भैंस की दम घुटने से मौत

Panna News: रैपुरा पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात कस्बा गश्त के दौरान पशु क्रूरूता का मामला पकड़ा। थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक इमरोज अपने हमराह बल के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मलघन रोड तरफ से एक पिकअप वाहन में भैसों व पड़ों को ठूंस-ठूंस कर कू्ररूता पूर्वक भरा जा रहा है और रैपुरा की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ग्राम चमरैया तिराहे पर पहुंची और चेकिंग लगाकर वाहन को पकड़ा। सुबह लगभग 3 बजे मलघन तरफ से आती पिकअप क्रमांक यूपी-90-एटी-7714 को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में कुल ०६ पशु ०३ भैस व ०३ पड़े ठूंसकर भरे मिले जिनमें से एक भैस मृत पाई गई।
यह भी पढ़े -दीपावली पर ग्रीन पटाखों के उपयोग संबंधी दिशा निर्देश जारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी नागरिकों से पालन सुनिश्चित करने की अपील
वाहन चालक ने अपना नाम वारिष अली पिता हासिम अली निवासी भटिया थाना सलेहा जिला पन्ना बताया जो पशुओं को अतर्रा नरैनी उत्तर प्रदेश की तरफ ले जा रहा था। पशुओं को रस्सियों से बांधकर निर्दयता पूर्ण ढंग से भरने पर पुलिस ने चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 325 व 11(1)(घ) पशु कू्ररूता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। वाहन तथा पशुओं की कुल कीमत लगभग 11.80 लाख रुपये आंकी गई है। जप्त किए गए पशुओं को स्थानीय नागरिक गोपी चौधरी निवासी रैपुरा की सुपुर्दगी में हिफाजत हेतु दिया गया है वहीं मृत भैस का पोस्टमॉर्टम पशु चिकित्सालय रैपुरा में कराया गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़े -विवादों में घिरा जेके सीमेंट प्लांट हादसा, नौं माह बाद भी अधूरी जांच, जिम्मेदारों पर कार्रवाई अब तक लंबित
Created On :   19 Oct 2025 5:29 PM IST