- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दरवाजे पर विवाद रोकने पर युवक से...
Panna News: दरवाजे पर विवाद रोकने पर युवक से मारपीट

By - Bhaskar Hindi |19 Oct 2025 5:32 PM IST
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम गढ़ी पड़रिया निवासी प्रदीप कुशवाहा उम्र 24 वर्ष ने थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 अक्टूबर की रात करीब ०9 बजे वे अपने घर में मोटर बना रहे थे। इसी दौरान गांव के राजकुमार कुशवाहा एवं अभिषेक दहायत घर के सामने किसी विवाद में हल्ला कर रहे थे। विरोध करने पर दोनों ने गालियां दीं। मना करने पर राजकुमार ने लकड़ी के डंडे से प्रदीप के सिर और बायें पैर की पिडरी पर वार कर दिया वहीं अभिषेक ने लात-घूंसों से मारपीट की। शोर सुनकर धीरू और दिन्नू कुशवाहा की पत्नी ने बीच-बचाव किया। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घायल प्रदीप को बाद में परिजन लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   19 Oct 2025 5:32 PM IST
Next Story